Kosi is wreaking havoc in Madroni of Bhagalpur Navagachiya. More than 1000 homes have been flooded. Madrauni is running 10 to 12 feet of water on all roads. The biggest thing is that if people are falling ill here, then people are facing a lot of difficulties in taking them to Dr. Therefore, the people here have prepared a boat with the help of the box, from which the patients are being transported out of the water. People here have named it water ambulance.
भागलपुर नवगछिया के मदरौनी में कोसी कहर बरपा रही है। 1000 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। मदरौनी तमाम सड़कों पर 10 से 12 फिट पानी बह रहा है। सबसे बड़ी बात अगर यहाँ लोग बीमार पड़ जा रहे है तो उनको डॉ के पास ले जाने में लोगों को ख़ासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए यहाँ के लगों ने डब्बे के सहारे एक नाव तैयार किया है जिससे मरीजों को पानी से बहार पहुँचाया जा रहा है। यहाँ के लोग इसे वाटर एम्बुलेंस का नाम दिया है।
#Bihar #BiharFlood #WaterAmbulance